Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

Translate

जाने महाभारत की कुछ अनसुनी कहानीया जिसे शायद ही अपने सुनी होगी; हनुमान जी क्यों अर्जुन के रथ के ऊपर झंडे पर बैठे थे?

जाने महाभारत की कुछ अनसुनी कहानीया जिसे शायद ही अपने सुनी होगी; हनुमान जी क्यों अर्जुन के रथ के ऊपर झंडे पर बैठे थे? हनुमान कदली वन में बैठे-बैठे राम को जप रहे थे तभी वह पर अर्जुन आते है और बगीचे से फूल तोड़ने लगे। जिससे हनुमान जी का ध्यान टूट गया और वो अर्जुन के पास जा कर बोले। हनुमान : कौन हो आप और यहाँ से फूल कैसे तोड़ रहे हो बिना मुझसे इजाजत लिया? अर्जुन : मैं अर्जुन हो! और ये फूल मैं  श्री कृष्णा की पूजा करने के लिए ले जा रहा हूँ। हनुमान : आप सही काम गलत तरीके से कर रहे है, और मुस्कराने लगे। अर्जुन : आप मुस्करा क्यों रहे है? हनुमान : अब जिसका भगवान ही चोर है उसका भक्त भला कैसा हो सकता है? अर्जुन : आप मेरे भगवान के बारे में ऐसा कैसे बोल सकते है। आप के भगवान कौन से बहुत अच्छे थे? उन्होंने राम सेतु बनवाने के लिए सरे वानरों को लगा दिया, जब भगवान थे तो क्यों नहीं उन्होंने बाणो से पूल बना दिया? हनुमान : वो नहीं बना सके तो क्या आप के भगवान बना सकते है ? अर्जुन : इन छोटे कामो के लिए मई भगवान को नहीं याद करता, बल्कि मै इसे खुद बना सकता हूँ। हनुमान : ठीक है! जब राम जी ने बनाया था तब उस पर से